Sunday, July 26, 2020

India as a Hindu Rashtra

*India as a Hindu Rashtra?*

-Khalid Umar
(The author is originally from Pakistan and works as Barrister in UK. Is widely read. Forwarded from his FB account)
----------------------------------------

                            
It is alleged that Narendra Modi/BJP want to make India a Hindu State. If that is so,  I question, what is wrong about India being a Hindu Rashtra? My rationale follows below.

Bharatvarsh, a civilization as old as 5000 years, needs no introduction of it being the original homeland sheltering 95% of all the Hindus in the world and birth place of Sanatan Hinduism. India should not be shy of recognising her identity as a Hindu Nation.

Hinduism is the 3rd largest religion in the world after Christianity and Islam. But it is not demographically as widely spread on the world’s map as the first two. 97% percent of all Hindus live in the world's three Hindu-majority countries (India, Mauritius and Nepal). It is the most geographically concentrated of all the major religions. 95% of the Hindu population live in India, whereas only 1.6% of Muslims live in Arabia, the birthplace of Islam. 

The left-liberal have no problems with the 53 Muslim dominated countries (Islam is the official religion in 27) in the world; 100+ Christian dominated countries. In 15 nations, Christianity is the official religion.

These Christian nations include England, Greece, and Iceland, Norway, Hungary, Denmark. and 6 Buddhist countries. Israel is a Jewish state. But, when it comes to India, their rationale fails to make me understand as to why Hinduism can’t be state religion of India?

There is no evidence that it threatens the secular ethos of the country, if India is declared a Hindu State. All faiths have flourished in India, including Parsis, Jains, Sikhs, Muslims, Zoroastrians because Hindus are not intolerant towards other religion.

One can go to a religious place associated to any religion and find Hindus there. There is no concept of conversion in Hinduism. There are Christian and Muslim nations in the world, who raise voice on the Human Rights abuses and religious persecution of Muslims and Christians the world over. The world remembers Myanmar, Palestine, Yemen etc. but not the Hindus & Sikhs of Pakistan or Afghanistan or that of other Islamic nations! Does anyone remember what happened with the Hindus in Bangladesh during the 1971 genocide by Pakistan Army or the Pundits in Kashmir or the 1998 Wandhama massacre of J&K, systemic elimination of Hindus in Pakistan, the elimination of historic temples and Hinduism in the Arab world, e.g., in Muscat? 

The policies of the Indian state have been anti-secular. There has been blatant religious reverse-discrimination against Hindus, its majority community. There are many examples. Have you heard about the Hajj Subsidy? Since 2000, over 1.5 million Muslims used the subsidy. It was only recently that the Supreme Court passed an order that directed the government to phase out this subsidy within 10 years. Which secular country will subsidise religious tourism for one faith group? The average airfare subsidy was (US$1,000) per Muslim pilgrim in 2008. 

While the Indian Government was supporting their citizens' religious tourism, Saudi Arabia, a country where Hindu icons are condemned as idol worship, was spreading Wahabi extremism worldwide. Hindus are not permitted to build temples and Indian tax payer money was being used to facilitate the Saudi economy by pilgrimage subsidies.  

In a truly secular country, all citizens irrespective of religion would be covered by a single set of laws. In India, however, people of different religion beliefs are covered by different personal laws.

Government control temples but mosques and churches are autonomous. There were subsidies for Hajj but not for Amarnath Yatra or Kumbh Mela. A truly secular country would not subsidise any pilgrimage! PERIOD! 

Hindus have always welcomed and protected minorities. Let's have a look at its history of tolerance. The Hindu Community of India welcomed Parsis when they were persecuted the world over. They have flourished here for over a thousand years. The Jewish tribes found refuge in Bharat nearly 2000 years ago and same goes for Syrian Christians 1800 years ago. The Jains, Buddhists being religions derivatives of the Hinduism have co-existed for 2500 years  and Sikhs for 400 years. 

It’s time to look back at the facts to feel proud to be a Hindu, shy not anymore! 

Even today, India is secular, not due to a Constitutional amendment of 1976 and lawyers and law makers, but because the majority of the people of India are Hindus. It is the very nature of this religion that ensures secularism, not a piece of paper that came into account after thousands of years of tolerant practice. India should openly declare itself as a “Hindu” (Hindu/Sikh/Jain) nation. India should interfere to protect the interests of all of the aforementioned people because no other country is doing it. 

Declaring Hindu nation will open new door of safeguarding the majority against forced conversion and minority appeasement. India will remain a progressive country only till it remain a secular country. And it will remain a secular country only if Hindu domination persist in its demographics.

Secularism and Hinduism are two sides of one coin. You toss it, in either ways you win! 

If India becomes a Hindu Rashtra, that would be the best thing to happen. There would become a Uniform Civil Code with no allowances for anyone (including Hindus). Rule of Law has always been one of the main reasons for Growth in any country- Germany, Japan, USA are all based on rule of law. Conversions (to and against) will be banned, proselytising which is the root cause of religious friction will stop; No Tablighis any more. Once conversions are stopped, each person can follow whatever religion he chooses or choose to be atheist (there is a sect called- Nir Ishwara Vad in Hinduism itself). Show me another religion that recognises non-practitioners of the faith with such regards! 

Secularism and religious tolerance is the ethos of the inhabitants of this region much before the Muslim invaders ransacked this land.

Muslim invasions into the Indian subcontinent started around 1000 AD and they lasted for several centuries till 1739. Destruction of about 100 million Hindus is perhaps the biggest holocaust in the whole world history. Hindus did not take any revenge of from the off springs of these invaders. It is not Hinduism but the implementation of Pseudo-Secularism which is causing interfaith friction between the Hindu majority and the Muslims. In a Hindu Rashtra, the religious freedom of the  Non-Hindus will not be clipped . 

Hindus must take pride in the history of the land they belong to. They must resort to facts to sort out frictions. Their shying away from reality will result into disaster of a land that has its sheer ethos and rich culture of tolerance deeply etched in its soil. India has been foolish enough to give away precious slices to fulfill the demands of Muslim Nations. India has been tolerant enough to practice appeasement in the name of secularism. It time now Hindus must UNITE proclaiming the peace they inherit in them. A Hindu Rashtra, that values secularism through its very nature of practice, devoid of any preamble, will be a citing example for the world. 

The time is NOW.

Indian Diaspora

Why Sanjay Baru’s Take On The Indian Diaspora Is Myopic

byRavi Mantha-Jul 21, 2020 11:20 AM
If our colleges and institutions of higher learning were empty, and our premier government jobs had vacancies because of a shortage of talent, certainly we can say there is a brain drain.
Sanjaya Baru, in an Op-ed in the Indian Express, flogs the familiar horse about “brain drain” to death.
As a former Congress government adviser who spent his entire life in India, he comes from what can only be called the zero-sum game or “scarcity school” of economics.
In other words, he believes that the Indian brain trust, like any other resource, is finite, and our loss is America’s (and other countries') gain.
Nothing could be further from the truth.
It is remarkable that a personality of Dr. Baru’s intellect, erudition, experience and liberal credentials, including serving as the chief editor of Business Standard, has this massive blind spot when it comes to the contributions of Indians abroad.
Those of his ilk are always talking about how to reduce brain drain by the most illiberal of methods – expand the licence raj to cover emigration, use foreign exchange controls, exit taxes, and even exit visas to “control” and “manage” the fundamental desire of probably a majority of educated Indians to study or even move abroad.
Dr. Baru claims, “It is largely the workers in the Gulf region and some H1-B workers in the US who remit any money home”.
The statistics, however, are easy to check here and they show that around USD 37 billion came from the gulf, while USD 23 billion came from the US/Europe/Antipodes.
As someone who spent 25 years of my adult life in the USA and the UK and has actually re-established my base in India, I am well-placed to take on former bureaucrat Baru’s monumental misconceptions about our diaspora, and the motivations of Indians, to both educate, and go abroad.
As a child, the burning ambition that I had was something that came from my mother.
She always wanted me to become an IAS officer, and I imbibed this dream early.
But what happens to the average middle class Indian teen who has this dream?
In 2019, almost two million people applied for the IAS preliminary exam, of whom around 900,000 took the test.
The number of candidates selected for the IAS in the end?
One-hundred-and-eighty, of whom half were reserved for SC/ST.
In other words, of all the dreams and efforts of 2 million Indians, less than 200 were the winners.
Your chances of getting into the IAS are less than one in ten thousand.
But even as my mother retained her hope that I would aspire for the civil services, when the unexpected opportunity to send his son abroad arrived, my father grabbed it with both hands.
In every field we look, it is the same.
The odds of getting into IITs or any government medical college are around 1 in a 100.
What happens to the other 99 young minds? India has never been able to provide opportunities to all her young brains. And what about higher education research institutions in India that can provide growth and learning for IIT graduates.
How many of them are there outside of the meagre handful of IIMs?
Yet, everyone knows that all the seats in IITs and premier medical colleges are taken, every IAS batch is full, the postgraduate IIMs are completely filled with bright minds, and all the talent that India can absorb, it is already absorbing.
Where is the question of brain drain? All we are doing is exporting our brain surplus. What else do you want to do with it?  Let it rot at home?  If our colleges and institutions of higher learning were empty, and our premier government jobs had vacancies because of a shortage of talent, certainly we can say there is a brain drain. But are they?
In the job market, things are no different. India is a country where 120,000 mostly menial jobs in Indian Railways drew applications from 24 million people last year, a staggering number which is more than the entire Indian diaspora of 17 million Indians who live outside India.

Indian Railways jobs: 2.4 crore candidates apply for 1.2 lakh vacancies

Indian Railways jobs: There were 1.9 crore candidates for the 63,202 Level-I posts. It means that for every seat...
Now, let’s talk about those pesky migrants who dared to leave India and caused this huge drain, shall we?India received 80 billion dollars in remittances in 2019 from them, which is equivalent to 80 per cent of of the 102 billion dollars of foreign exchange we spent on imported petrol and diesel. In other words, our economy is literally driven by the oil of remittances sent from the toil of Indians abroad.The real drain to the country is, in fact, you and I sitting in India and consuming imported fuel.Indian origin CEOs today run Google, Microsoft, Adobe, IBM and are in the C-Suites of pretty much all the biggest global companies. These people are driving huge investment from their firms into India, providing high-end jobs for millions of Indians, and they would do even more if only the babus would allow them to operate with more freedom and less red tape.
There is light at the end of the tunnel though.
In 2014, the last year of Congress rule, India ranked 131 out of 210 countries in the World Bank global ranking of “ease of doing business”. After five years of Narendra Modi’s government, India now ranked 63 in 2019, which is a phenomenal increase by any standards, given that this is a relative ranking and the whole world is also reforming. And as it becomes easier to do business in India, Indians abroad will flock back to bring their skills, experience, and resources. It is estimated that the combined output of the Indian diaspora abroad is comparable to the GDP of India itself. We are clearly at the cusp of a massive investment boom as word spreads about the slow but steady reforms that will provide a wealth creation opportunity in India that will mirror China’s, albeit 30 years behind.  I was actually one of those people Dr. Baru loves to pick on, those overseas Indians who supported Modi in 2014.
Not only did I support him from afar, I actually moved to India to take part in the campaign, and after the stunning victory of the BJP, I established a base in India and have founded or invested in over two dozen startups. My decision was driven by optimism and hope, but also by experience. I knew, from watching China’s rise as an fund manager in Boston, that India would be next.
Further, the arc of history, as well as the freedoms afforded by our democracy, mean that we are the tortoise that may start slow, but will not only defeat the Orwellian nightmare hare that is the Chinese polity, but our system will outlive theirs too, because a system built on individual freedom and voice is far more resilient than one built on reptilian emotions and driven by fear.
More than any interest in the outcome, I am driven by the journey, and India, for all its foibles, is a lot more fun and free place than China can ever hope to be.
It is now 2020. Modi’s reforms are slow but steady, and importantly, the people recognised his value by expanding his mandate just over a year ago. Of course, I believe that he could move faster, and that we could much improve the quality and strength of his team to accelerate growth. But there is no comparison between the venal mess presided over by the previous Prime Minister, and this government that is taking us into the 21st century with pride and a sense of aspiration at every strata of society.

Friday, July 24, 2020


।। राष्ट्र चेतना के आयाम ।।


सारतत्व – देश व राष्ट्र क्या हैं ? राष्ट्र शब्दमें ही वैभव, समृद्धि इत्यादि अर्थ अंतर्भूत हैं। यह सत्यकी अन्वेषणा, ज्ञान, श्रद्धा, पुरुषार्थ, व साझेदारीसे बनता है। राष्ट्रके संस्कार प्रत्येक देशमें अलग होंगे। भारतवर्षके संस्कार यहाँ उपजी राष्ट्रचेतनासे बने। वह चेतना आनेवाली हजारों पीढीयोंके लिये चिरंतन अविरल बनी रहे इसके लिये असिधाराव्रत चला सकें ऐसे नागरिक चाहिये । यह गरज तब भी थी जब राष्ट्रचेतना उदित हो रही थी और आज भी है। आइये, उस असिधाराको समझकर उसके व्रती बनें। और हम यह न भूलें कि हमारी भाषाओं व उनकी शब्दावलियोंके माध्यमसे ही हम राष्ट्रचेतनाको समझ सकते हैं तथा उसमें दृढ हो सकते हैं। भाषाएँ बिसरा दीं तो हमारी राष्ट्रचेतनापर भयंकर संकट होगा।
----------------------------xxxx------------------------
ॐ असतो मा सद्गमय तमसो मा ज्योतिर्गमय
मृत्योर्मा अमृतं गमय ॐ शांतिः शांतिः शांतिः।।

सहनाववतु सहनौ भुनक्तु सह वीर्यं करवावहै।
तेजस्वि नावधीतमस्तु मा विद्विषावहै ।।

मातृदेवो भव, पितृदेवो भव, आचार्य देवोभव, अतिथी देवोभव, राष्ट्र देवोभव ।।
गुरुर्ब्रम्हा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः।
गुरुः साक्षात् परब्रम्ह तस्मै श्री गुरुवे नमः।।

ईशावास्यमिदं सर्वं यत्किंच जगत्या जगत्।
तेन त्यक्तेन भुञ्जीथः मा गृधः कस्यस्विद्धनम्।।

उत्तिष्ठत, जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत।
क्षुरस्य धारा निशिता दुरत्यया
दुर्गं पथस्तत्कवयो वदन्ति ।।

या देवी सर्वभूतेषु विष्णुमायेति शब्दिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।

सर्वे भवन्तु सुखिनः। सर्वे सन्तु निरामयः। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु। मा कश्चित् दुःखभाग्भवेत् ।।
मित्रों, मैं आपके साथ कुछ संवाद करने आयी हूँ कि राष्ट्रकी चेतना क्या होती है। यह जो कुछ श्लोक मैंने उद्धृत किये हैं उनका उपयोग पूर्वकालमें भारतराष्ट्रकी चेतना बनानेमें और व्याख्यायित करनेमें हुआ है ऐसा मैं मानती हूँ। तो आईये, पहले समझते हैं कि राष्ट्र क्या है, राष्ट्रचेतना क्या है और उससे क्या नियमित होता है।
लेकिन पहले ये समझते है कि भारतदेश क्या है। वर्तमानमें यह लगभग १४० करोड जैसी प्रचंड जनशक्ति रखनेवाला लगभग ३३ लाख वर्ग किलोमीटरमें फैला हुआ भूभाग है जो सप्त महापर्वत और सप्त महानदियोंसे अलंकृत है। विश्वकी सर्वाधिक जनसंख्या रखनेवाला चीन हमसे केवल १० करोडसे आगे है और विश्वमें तिसरा स्थान रखनेवाले अमेरिकाकी जनसंख्या ३५ करोड अर्थात हमसे एक चौथाई ही है। पूरे विश्वमें ९७ भाषाओंकी जनसंख्या १ करोडसे अधिक है और इनमेंसे १६ भाषाएँ भारतकी हैं। बोलियाँ, जो कि स्थानीय ज्ञानसंग्रहका आधार है, उनकी संख्या तो ५००० से अधिक है। विश्वकी सर्वाधिक वनस्पति प्रजातियाँ और प्राणी प्रजातियाँ हमारे देश में है। सर्वाधिक सौर ऊर्जा प्राप्त करनेवाला हमारा ही देश है।
एक देश को, उसकी जनसंख्याको जब पुरुषार्थसे ज्ञान और बौद्धिक विकासकी प्राप्ती होती है, तब देशकी संज्ञासे आगे राष्ट्रकी संज्ञाकी ओर यात्राका आरंभ होता है। जब ज्ञान एवं संस्कार साझे किये जाते हैं, साझा पुरुषार्थ होता है, तब राष्ट्र बनता है। राजते इति राष्ट्रः अर्थात् जो हर प्रकारसे शोभायमान है, प्रभामय है, वैभवशाली है, वह देश राष्ट्र है। ऐसा राष्ट्र सर्वदा समष्टिगत (साझेदारीसे प्राप्त) एवं पुरुषार्थसिद्ध ही रहेगा।
ज्ञानी व्यक्ति विचारते हैं कि हमें अपनी भावी पीढीयाँ कैसी चाहियें - उनके अस्तित्वका अधिष्ठान क्या हो? फिर वैसी व्यवस्था बनानेके लिये जो साझा पुरुषार्थ प्रकट होता है उसे राष्ट्रचेतना कहते हैं। हमारे मनीषियोंने चार पुरुषार्थ बताये – धर्म अर्थ काम व मोक्ष ।
तो यह स्फटिकमणिके समान स्वच्छ है कि किसी देशमें ज्ञानका विस्तार और उसकी साझेदारी जिस प्रकार अग्रेसर होगी और उसी प्रकार उसकी राष्ट्रचेतना होगी।
ज्ञानका आदिमूल है असत् और सत् को जानना। उस परमात्माके अस्तित्वका बोध जो सृष्टिके पहले भी था, सृष्टिके दौरान भी होगा और सृष्टिके लयके बाद भी होगा, वह सत् है और प्रकारान्तरसे वही सत्य है। असत् का अर्थ है वह बोध न होना। तो अबोधतासे बोधकी ओर, असत्य से सत्य की ओर, अज्ञानके अंधेरेसे प्रकाशकी ओर ले चलनेकी प्रार्थना हम करते हैं। इसी क्रममें ज्ञानके प्रकाशसे हम अमृतकी ओर चलते है जो शांतिदायक भी है। यह प्रार्थना भारत की सांस्कृतिक चेतना की परिचायक है। यह सहस्त्रों वर्ष पुरातन है, सनातन है। सत्य, ज्ञान व अमृतत्वकी अन्वेषणा ही भारतराष्ट्रकी पहचान व अधिष्ठान है और इस पहचानकी अनुभूति ही राष्ट्रचेतना है।
जब हम भारतदेशसे अलग भारतराष्ट्रकी बात करते है तो क्यों? क्या अंतर है दोनों में? यह जो चेतना है, ज्ञानकी व सत्यकी अन्वेषणासे उत्पन्न होनेवाली यह चेतना जब जनजीवनकी साझा अन्वेषणा बनती है तब देशसे राष्ट्रका निर्माण होता है।
ऐसा राष्ट्र हमारे देशमें सहस्त्रों वर्षपूर्व उदित हुआ। वह ज्ञानकी पिपासा, वह खोज जो इस प्रार्थनामें एक व्यक्तिकी थी, वह जब संपूर्ण जनगणकी अन्वेषणाका विषय बनी, तब राष्ट्र उदय हुआ। लेकिन यह प्रवास सरल नही था। व्यक्ति व समष्टि दोनोंकी अन्वेषणा सत्य और ज्ञानके साथ जुडे इसके लिये कई अनिवार्यताएँ होती हैं। इसका पहला तत्व है साझेदारीका। इसीकारण हमारी यह प्रार्थना सहनाववतु कहती है – आओ, हम दोनों साथसाथ खायें, साथसाथ उपभोग लें, साथ रहकर अपना शौर्य और वीरता दिखायें, बुलन्दियोंको छुएँ । और सबसे महत्वपूर्ण कि यह करते हुए हमारे मनमें एक दूसरेका विद्वेष उत्पन्न न हो।
कितनी कठिन शर्त है यह। जब भी दो क्षमतावान व्यक्ति किसी ध्येयको पहुँच रहे होते हैं, तो उनमें आगे-पीछे, उन्नीस-बीस होना अत्यंत स्वाभाविक है। ऐसी स्थितिमें दूसरा व्यक्ति मुझसे आगे निकल जाये और फिर भी मेरे मनमें जलन, ईर्ष्या, मत्सर, कुढन, या विद्वेष उत्पन्न ना हो ! यह तभी संभव है जब तीन तत्वोंका अभ्यास मुझे हो। पहला कि मुझमें सत्ता लालसा न हो। दूसरा मुझे सर्वदा भान रहे कि मैं समष्टिकी ध्येयपूर्ती के लिये समर्पित हूँ। तिसरा कि मैं अपने आप में इतना संतोषी रहूँ कि दूसरेके यशसे मुझे ईर्ष्या-विद्वेष न हो, वरन् प्रसन्नता हो। यही है राष्ट्रचेतनाका चरित्र।
यह समष्टिभाव जागृत हो सके इसके लिये हमारे मनीषयोंने कई पथ्यापथ्य बताये। इनमेंसे एक पथ्य है कृतज्ञताके साथ आदरकी भावना जिसमें माता, पिता, आचार्य, अतिथी तथा राष्ट्रको सदैव देवतारूप बताया गया। इनका सम्मान करेंगे तभी पूरे राष्ट्रका विकास होगा। यहॉं अतिथी देवो भव एवं राष्ट्रदेवो भवका विशेष चिंतन आवश्यक है ।
गुरु महिमाको हमारे मनीषियोंने अति प्राचीन कालसे ही जाना था। गुरुमें ही हमारे ब्रम्हा-विष्णु-महेश वास करते है। सद्गुरु ही हमें अमृतकी राह दिखा सकता है क्यों कि वह अमृतयात्रा अनुभूतिजन्य यात्रा है जिसके साक्षात्कारके गुर बताने हेतु गुरु आवश्यक है।
गुरुद्वारा दिये गये ऐसे ज्ञानको अधोक्षज ज्ञानकी संज्ञा है। यह श्रद्धाके बिना प्राप्त नही हो सकता।
राष्ट्र उत्थानकी दिशामें सबका योगदान भी होता है और सबका उत्थान भी। लेकिन जहॉं नवनिर्माणके लिये सत्यके ज्ञानकी आवश्यकता है, वही संरक्षण हेतु अचौर्य का अस्तेयका बोध आवश्यक है। हमारे प्रथम उपनिषत् की प्रथम पंक्तियाँ हैं – ईशावास्यमिदं सर्वं....। चराचरको ईश्वरने व्याप्त कर रखा है। उसमें वह वास करता है। तुम उसे भोगो, उसका उपभोग करो – भुञ्जीथः। लेकिन कैसे? अपने परिश्रमसे। दूसरेके धनको मत ग्रहण करो। क्योंकि उपभोगके लिए जो परिश्रम तुमने किया वही तुम्हारा ईश्वरसे साक्षात्कार भी करवायेगा। उस परिश्रमके बिना, कोई साक्षात्कार संभव नही है। वह परिश्रम और वह कौशल्य है तभी योग है, तभी साक्षात्कार है। उसे पानेके लिए उठो, जागो। वरं क्या है, श्रेष्ठ क्या है, उसे जानो और उसे पानेके लिये श्रम भी करो। लेकिन वह क्षुरस्य धारा है – तलवारकी धारपर चलनेके समान हे, कठिन है वह रास्ता। लेकिन राष्ट्रभावना है तो उसी कठिन पथपर चलना है।
हमारे मनीषीयोंने राष्ट्रपुरुषकी एक उदात्त कल्पना की है। अन्वेषणा, सरंक्षण, समृध्दि और गति ये चार अंग हैं राष्ट्रपुरुषके। समाजमें जो मेधाका धनि है उसे अन्वेषणा, अध्ययन व अध्यापनका काम देकर कहा गया कि आपको अपरिग्रह रखना है – अर्थात् भोगोंका त्याग। हमारे ऋषियोंने इस बातको समझा कि अन्वेषणाके लिये आवश्यक तीव्र मेधा रखनेवाला व्यक्ति यदि धनसंचय और भोगमें प्रवृत्त हो जाये तो उसका ज्ञान समष्टि उपयोगी नही रहेगा, वह राष्ट्रोत्थानसे पहले अपने धनकी सोचेगा। ज्ञान व मेधा रखते हुए भी अपरिग्रही होना उस छुरेकी धारपर चलने जैसा है। इस व्रतको असिधाराव्रत कहा गया है।
जो समाजका संरक्षण करता है उसे हमारे मनीषियोंने सत्ताका अधिकार व दण्ड देनेका अधिकार दिया। लेकिन बहुत बडा भार भी दिया -- न्याय करनेका और प्रजाके हर नागरिकको खुश रखनेका। रामराज्यका वर्णन करते हुए रामका कथन है कि एक भी नागरिक दुखी हो और अन्यायग्रस्त हो तो राजाको अपना पद त्याग देना चाहिये। यह असिधाराप्रत है।
जो उत्तम व्यवस्थापन अर्थात पाचनसे पोषण कर सके वह राष्ट्रपुरुषका उदर है और समष्टिका वैश्य है। वह कृषि, गोपालन और व्यापार करे औऱ इस प्रकार राष्ट्रको समृद्ध करे। उसपर भी एक उत्तरदायित्व है कि हर स्थितिमें वह अपरिग्रही ब्राम्हणके योगक्षेमकी व्यवस्था अपनी ओरसे बिना अपेक्षाके करता रहे। इस प्रकार असिधाराव्रत उसके लिये भी है। इन तीनों समूहोंके कार्योंको सुचारूरूपसे चलानेमें जो जो सहायक है वही राष्ट्रपुरुषको गति देते हैं। वे कुशल कारीगरी सीखकर हर प्रकारकी सेवा देते हैं। वे सबको आदर सन्मान दें और उनके कार्योंमें सहायक बने यही उनका असिधाराव्रत है।
इस प्रकार जिसके पास जो गुण है उसीके माध्यमसे वह ऊँचाईतक पहुँचे और असिधाराव्रत निभाते हुए अपना पुरुषार्थ प्रकट करे और राष्ट्रपुरुषको वैभवशाली बनाये।
एक साक्षात्कारकी कथा हमारे भृगूपनिषत् में आती है। अपने पिता व गुरुसे मार्गदर्शित भृगुने ब्रम्ह जाननेके हेतू तपस्या की और जाना कि अन्न ब्रम्ह है। फिर क्रमशः अपने तपको अधिकाधिक बढाते हुए जाना कि प्राण ब्रम्ह है, मन ब्रम्ह है, विज्ञान ब्रम्ह है और आनन्द ब्रम्ह है। यह आनन्दब्रह्म समाजके हर व्यक्तितक पहुँचाना है।
तब भृगुने समाजका प्रबोधन किया – अन्नं न निंद्यात्, न परिचक्षीत। अन्नं बहु कुर्यात्, बहु प्राप्नुयात्। और न कञ्चनवसतौ प्रत्याचक्षीत। अर्थात् बहुत अन्न उपजाओ, उसका अच्छा भंडारण करो और घर आये किसीको भरपेट भोजनसे विमुख ना रखो। इस प्रकार समाजके प्रत्येक व्यक्तिका भरण पोषण होनेसे उनके शरीरकी रक्षा, पर्यावरणकी शुद्धतासे प्राणोंकी रक्षा, अंतःशुद्धिसे मनकी रक्षा, विवेकयुक्त बुद्धिसे विज्ञानकी रक्षा होती रहे तो मनुष्य और समाज स्थैर्य, समृद्धि व आनन्दको प्राप्त होते हैं।
समाज या देश बनता है उसके नागरिकोंसे और यह आवश्यक नही कि हर नागरिक असिधाराव्रतका पालन करे। समाजमें ऐसे भी व्यक्ति होंगे जो स्वयंको समष्टिसे ऊपर माने। यदि उनके पास ज्ञान है या बल है या धन है तो उसका प्रयोग उनके स्वयंके उपभोगके लिये करना चाहेंगे। ऐसे व्यक्ति उन्नतिकी ओर बढते हुए शीघ्रही सत्ताकी ओर चलेंगे। इस पूरी श्रृंखलाको आसुरी संपत्ति कहा गया है। दैवी संपदाकी रक्षा और आसुरी प्रवृत्तिका विनाश वारंवार होता रहा तो राष्ट्रचेतना अविरल रहेगी। इसके हेतु ही पुरुषार्थपूर्वक असिधाराव्रत निभानेके लिये हमारे मनीषियोंने कहा – उत्तिष्ठत, जाग्रत ।
ऐसे व्रतीजनोंके संबलस्वरूप जगदंबाका आवाहन किया गया है। इस विश्वको चलानेवाली विभिन्न आयामोंमें प्रकट होनेवाली वरदायिनी देवीका महत्व राष्ट्रचेतनामें कैसे अलक्षित रह सकता है? वह जो देवी है, जो विष्णुमाया है, वही हमें अपने चारों ओर दृग्गोचर हो रही है। यह सारा उसीका प्रकटन है। वह पूरी सृष्टिमें और चेतनामें अलग अलग रुपोंमे संस्थित है और प्रकट होती रहती है। कभी वह विद्या है तो कभी क्षुधा, कभी निद्रा है, तो कभी तुष्टि, कभी कीर्ति है तो कभी लक्ष्मी, कभी दया है तो कभी बुद्धि, कभी तृष्णा है तो कभी स्वधा (आपूर्ति), कभी तृप्ति है तो कभी शांति। यों कहे कि राष्ट्रवैभवमें जिन गुणोंकी आवश्यकता है वे सारे जगदंबाके ही प्रकटन हैं और उस जगदम्बाको उपासनासे जानना ही राष्ट्रचेतना है।
जब यह भारतराष्ट्र विराजेगा तब वह सर्वोच्च प्रार्थना भी सिद्ध होगी - सर्वे भवन्तु सुखिनः। सर्वे सन्तु निरामयः। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु। मा कश्चित् दुःखभाग्भवेत् ।। इस प्रार्थनाके माध्यमसे भारतीय मनीषियोंने कामना करी है एक सर्वमान्य और सबके हृदयंगम प्रणालीकी जो चिरंतन और शाश्वत रूपसे सबके उत्थानका कारण बने। सबको मोक्षदायी हो।
मित्रों इस प्रकार मैंने राष्ट्रतेजकी वृद्धि कर सकें ऐसे कुछ नियमोंको तुम्हारे सम्मुख रखा । ये पुरातन कालसे हमारे जनमन व संस्कृतिमें उतर चुके हैं। इन सहस्रों वर्षोंमें हमने एक विशाल चिंतन किया - उसके आदानप्रदानहेतु हमारी भाषाएँ व शब्दावलियाँ बनीं। उनसे परिचित रहेंगे तभी वह चिंतन हमारी अगली सैंकडों पीढीयोंके लिये पथदर्शक बनेगा।
यह उदाहरण समझो कि एक बार व्यक्ति कार चलानेमें माहिर हो जाये तो वह विनासायास ही कार चला लेता है। उसे प्रतिपल बहुत सोचविचारना नही पडता क्योंकि उसका संस्कार गढ चुका है। वैसे ही हमारी चिरपरिचित शब्दावलियोंके कारण अपने पूर्वजोंके गहन चिन्तनसे हम परिचित होते हैं और विनासायास हम उनका पालन करते आ रहे हैं।
भाषाओं व शब्दावलियोंका महत्व विश्वप्रसिद्ध लेखक जॉर्ज ऑरवेलके उपन्यास 1984 में वर्णित है।उपन्यासकी पार्श्वभूमी आरंभमें ही बताई जाती है। एक पुरातन परंपरासे चलने वाला देश जिसमें रक्तरंजित क्रांति हो जाती है और जो नया शासक आता है उसका नाम है बिग ब्रदर। बिग ब्रदरको अब यह चिंता है कि देशमें दुबारा क्रांति ना हो और उसका कोई विरोध ना करे। वह एनालिसिस करता है - क्रांतिके लिए सबसे पहले भाव और विचार चाहिए। लेकिन जब तक वे किसी व्यक्तिके दिमागके अंदर ही रहेंगे तब तक कोई संकट नहीं है ।जब भावोंको और विचारोंको शब्द मिलते हैं तब वे अभिव्यक्त होते हैं। दूसरे व्यक्तियों तक अभिव्यक्ति पहुंचती है तो उनके मनमें भी उसी प्रकारके भाव और विचार जागते हैं। इस प्रकार जब कई लोगोंके विचार मिलते हैं तो क्रांतिकी संभावना बनती है। अर्थात यदि देशमें क्रांतिको रोकना है तो देशमें शब्दोंको रोकना होगा। शब्द संख्या जितनी कम, क्रांतिकी संभावना भी उतनी ही कम। अतः बिग ब्रदर के आदेश पर सारी डिक्शनरीयाँ जला दी जाती हैं और शब्दोंकी संख्या कम करने का आदेश निकलता है ! अब इस आदेशके अनुसार good शब्द तो रहेगा लेकिन उसकी जो विभिन्न छटाएँ अन्य शब्दोंसे व्यक्त होती हैं जैसे better, best, awesome, excellent, superb, sublime या bad, awful, ये शब्द उपयोगमें नहीं लाए जाएंगे। उनकी जगह good plus या good plus plus या good minus या good minus minus कहना होगा। इस प्रकार उस देशमें जन सामान्यके पास बोलनेके लिए केवल 2000 शब्दोंके उपयोगकी ही अनुमति है। अन्य शब्द बोलने पर या सीखनेका प्रयास करने पर भारी दंडकी सजा दी जाएगी !
हमारे आत्मचिंतनमें यह कथा सटीक लागू होती है। आज एक फॅशनसी बन गई है जिसमें ये संस्कार और उनके लिये नियमोंका पालन दकियानूसी कहलाने लगा है। अतः आवश्यकता इस बातकी है कि इन संकल्पनाओंको हम फिरसे समझें। हम जानें कि भारतराष्ट्रका अधिष्ठान क्या है। किस प्रकारका समाज हम अपने लिये, अपने बच्चोंके लिये, उनकी कई एक अगली पीढियोंके लिये चाहते हैं? उसके निर्माणहेतु हमारे लिये नियत असिधाराव्रत क्या है और जिस आत्मबलके आधारसे हम उसे निभा सकते हैं उस आत्मबलको, उस पुरुषार्थको हम कैसे प्राप्त करें।
---------------------------------

Monday, July 13, 2020

यूपी में गैंगस्टर इतिहास

[13/7, 11:00] Shivendra: एक ऐसा दुर्दान्त अपराधी जिसके केस की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के 10 जजों ने खुद को सुनवाई से अलग कर लिया :-

साल था 1979...

 प्रयागराज तब इलाहाबाद हुआ करता था।

 इलाहाबाद में उन दिनों नये कॉलेज बन रहे थे। उद्योग लग रहे थे। खूब ठेके बँट रहे थे।

नये लड़कों में अमीर बनने का चस्का लगना शुरू हो गया था। वे अमीर बनने के लिये कुछ भी करने को उतारू थे। कुछ भी मतलब कुछ भी। हत्या और अपहरण भी।

 इलाहाबाद में एक मोहल्ला है चकिया।  इस मोहल्ले का एक लड़का हाई स्कूल में फेल हो गया। पिता उसके इलाहाबाद स्टेशन पर ताँगा चलाते थे, लेकिन अमीर बनने का चस्का तो उसे भी था।

 17 साल की उम्र में हत्या का आरोप लगा और इसके बाद उसका धंधा चल निकला। खूब रंगदारी वसूली जाने लगी।

नाम था अतीक अहमद... फिरोज ताँगेवाले का लड़का।

उन दिनों इलाहाबाद में चाँद बाबा का खौफ हुआ करता था। पुराने जानकार बताते हैं कि पुलिस भी उसके इलाके में जाने से डरती थी।

 अगर कोई खाकी वर्दी वाला चला गया तो पिट कर ही वापस आता। लोग कहते हैं कि उस समय तक चकिया के इस 20-22 साल के लड़के अतीक को ठीक-ठाक गुंडा माना जाने लगा था।

पुलिस और नेता दोनों शह दे रहे थे और दोनों चांद बाबा के खौफ को खत्म करना चाह रहे थे। इसके लिये खौफ के बरक्स खौफ को खड़ा करने की कवायद की गई और इसी कवायद का नतीजा था अतीक का उभार, जो आगे चलकर चांद बाबा से ज्यादा खतरनाक साबित हुआ।

साल था 1986....

 प्रदेश में वीर बहादुर सिंह की सरकार थी। केंद्र में थे राजीव गाँधी। अब तक चकिया के लड़कों का गैंग चांद बाबा से ज्यादा उस पुलिस के लिये ही खतरनाक हो चुका था, जिसे पुलिस ने ही शह दी थी।

अब पुलिस अतीक और उसके लड़कों को गली-गली खोज रही थी। एक दिन पुलिस अतीक को उठा ले गई । बिना किसी लिखा -पढ़ी के। थाने नहीं ले गई।  किसी को कोई सूचना नहीं।

 लोगों को लगा कि अब काम खत्म है। परिचितों ने खोजबीन शुरू की। इलाहाबाद के ही रहने वाले एक कांग्रेस के सांसद को सूचना दी गई।

 सांसद प्रधानमंत्री राजीव गाँधी का करीबी था। दिल्ली से फोन आया लखनऊ। लखनऊ से फोन गया इलाहाबाद और फिर पुलिस ने अतीक को छोड़ दिया।

लेकिन अब अतीक पुलिस के लिये नासूर बन चुका था। वह उसे ऐसे ही नहीं छोड़ना चाहती थी। अतीक को भी भनक लग गई थी।

 एक दिन भेष बदलकर अपने एक साथी के साथ कचहरी पहुँचा बुलेट से... और एक पुराने मामले में जमानत तुड़वाकर सरेंडर कर दिया।

 जेल जाते ही पुलिस उसपर टूट पड़ी। उसके खिलाफ एनएसए लगा दिया।

 बाहर लोगों में मैसेज गया कि अतीक बर्बाद हो गया। लोगों में सहानुभूति पैदा हो गई।

 अतीक जब जेल से बाहर आया तो नये कलेवर में देख उसके समर्थक भी ठगे रह गये।

वह अब नेता के चोले में था। बाद के चरणों में वह विभिन्न चुनावों को लड़ते हुए राज्य स्तर का नेता बन गया। अल्पसंख्यकों में उसकी विशेष पैठ बन गयी।

फिर आया 2003 .....

 मुलायम सिंह यादव की सरकार बनी। अतीक सपा का बड़ा चेहरा बन गया।

 2004 के लोकसभा चुनाव में फूलपुर से चुनाव लड़ा और संसद पहुँच गया ।

अब जो पुलिस उनको खत्म करना चाहती थी वोह उनकी सेवा -चाकरी में लग गई।

 इधर इलाहाबाद पश्चिमी की सीट खाली हुई। अतीक ने अपने भाई खालिद अजीम ऊर्फ अशरफ को मैदान में उतारा लेकिन जिता नहीं पाया।

 4 हजार वोटों से जीतकर विधायक बने बसपा के राजू पाल। वही राजू पाल जिसे कभी अतीक का दाहिना हाथ कहा जाता था।

 राजू पर भी उस समय 25 मुकदमे दर्ज थे। यह हार अतीक को बर्दाश्त नहीं हुई।

 अक्टूबर 2004 में राजू विधायक बना। अगले महीने नवंबर में ही राजू के ऑफिस के पास बमबाजी और फायरिंग हुई। लेकिन राजू बच गया। दिसंबर में भी उनकी गाड़ी पर फायरिंग की गई। राजू ने सांसद अतीक से जान का खतरा बताया।

25 जनवरी, 2005. राजू पाल के काफिले पर हमला किया गया। राजू पाल को कई गोलियाँ लगीं, जिसके बाद फायरिंग करने वाले फरार हो गये।

 पीछे की गाड़ी में बैठे समर्थकों ने राजू पाल को एक टेंपो में लादा और अस्पताल की ओर लेकर भागे। इस दौरान फायरिंग करने वालों को लगा कि राजू पाल अब भी जिंदा है।

 एक बार फिर से टेंपो को घेरकर फायरिंग शुरू कर दी गई। करीब पाँच किलोमीटर तक टेंपो का पीछा किया गया और गोलियाँ मारी गईं ।

अंत में जब राजू पाल जीवन ज्योति अस्पताल पहुँचे, उन्हें 19 गोलियाँ लग चुकी थीं। डॉक्टरों ने उनको मरा हुआ घोषित कर दिया।

आरोप लगा अतीक पर।
 राजू की पत्नी पूजा पाल ने अतीक, भाई अशरफ, फरहान और आबिद समेत लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज करवाया। फरहान के पिता अनीस पहलवान की हत्या का आरोप राजू पाल पर था।

 9 दिन पहले ही राजू की शादी हुई थी। बसपा समर्थकों ने पूरे शहर में तोड़फोड़ शुरू कर दिया। बहुत बवाल हुआ। राजू पाल की हत्या में नामजद होने के बावजूद अतीक सत्ताधारी सपा में बने रहे।

 2005 में उपचुनाव हुआ। बसपा ने पूजा पाल को उतारा। सपा ने दोबारा अशरफ को टिकट दिया। पूजा पाल के हाथों की मेंहदी भी नहीं उतरी थी, और वह विधवा हो गई थीं। लोग बताते हैं, पूजा मंच से अपने हाथ दिखाकर रोने लगती थीं।

 लेकिन पूजा को जनता का समर्थन नहीं मिला। जनता ने या यूं कहें सपा की सरकार ने अशरफ को चुनाव जितवा दिया।

साल 2007....

 इलाहाबाद पश्चिमी से एक बार फिर पूजा पाल और अशरफ आमने- सामने थे। इस बार पूजा ने अशरफ को पछाड़ दिया। अतीक का किला ध्वस्त हो चुका था।

 मायावती की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनी।

 सपा ने अतीक को पार्टी से बाहर कर दिया। मायावती सरकार ने ऑपरेशन अतीक शुरू किया। अतीक को मोस्ट वांटेड घोषित करते हुए गैंग का चार्टर तैयार हुआ।

पुलिस रिकॉर्ड में गैंग का नाम है, आईएस ( इंटर स्टेट) 227.

 उस वक्त गैंग में 120 से ज्यादा मेंबर थे। 1986 से 2007 तक अतीक पर एक दर्जन से ज्यादा मामले केवल गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज किये गये।

 2 महीने के भीतर अतीक पर इलाहाबाद में 9, कौशांबी और चित्रकूट में एक-एक मुकदमा दर्ज हुआ। अतीक पर 20 हजार का इनाम घोषित किया गया। उसकी करोड़ों की संपत्ति सीज कर दी गई। बिल्डिंगें गिरा दी गईं। खास प्रोजेक्ट अलीना सिटी को अवैध घोषित करते हुए ध्वस्त कर दिया गया।

 इस दौरान अतीक फरार रहा। एक सांसद, जो इनामी अपराधी था, उसे फरार घोषित कर पूरे देश में अलर्ट जारी कर दिया गया।

 मायावती से अपनी जान का खतरा बताया। दबाव सपा मुखिया मुलायम सिंह पर भी था। पार्टी से बाहर कर दिया।

 एक दिन दिल्ली पुलिस ने कहा, हमने अतीक को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली के पीतमपुरा के एक अपार्टमेंट से। यूपी पुलिस आई और अतीक को ले गई। जेल में डाल दिया।

साल 2012....

 अतीक अहमद जेल में था। विधानसभा चुनाव लड़ने के लिये अपना दल से पर्चा भरा। इलाहाबाद हाईकोर्ट में बेल के लिये अप्लाई किया।

 लेकिन हाईकोर्ट के 10 जजों ने केस की सुनवाई से ही खुद को अलग कर लिया। 11वें जज सुनवाई के लिये राजी हुए और अतीक को बेल दे दी।

 अतीक के पास गढ़ बचाने का अंतिम मौका था। अतीक खुद पूजा पाल के सामने उतरे। लेकिन जीत नहीं पाये।

 राज्य में सपा की सरकार बनी और अतीक ने फिर से अपनी हनक बनाने की कोशिश की।

फिर आया 22 दिसंबर 2016.

अतीक 500 गाड़ियों के काफिले के साथ कानपुर पहुँचा। खुद ‘हमर’ पर सवार था।

 हमर, जिसकी कीमत उस समय 8 करोड़ बताई गई थी। जिधर से काफिला गुजरता जाम लग जाता।

 मीडिया में खूब हल्ला मचा। अखिलेश यादव सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन चुके थे। अतीक अब राज्य के सबसे खौफनाक अपराधियों में शामिल हो चुका था।

फरवरी 2017 में अतीक को गिरफ्तार कर लिया गया। हाईकोर्ट ने सारे मामलों में उसकी जमानत रद कर दी। इसके बाद से अब तक अतीक जेल में ही है।

लेकिन कहानी अभी बाकी है । तारीख 26 दिसंबर 2018 ....

 उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ।

 कुछ गुंडे यहाँ से एक बिजनेसमैन को किडनैप करते हैं। 300 किलोमीटर दूर देवरिया ले जाते हैं। वह भी ऐसी वैसी जगह नहीं, सीधे जेल में।

 देवरिया जेल में बिजनेसमैन की पिटाई की जाती है। प्रॉपर्टी के लिये सादे कागज पर साइन करवाया जाता है।

 पूरी घटना का वीडियो बनता है और सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है ।

बिजनेसमैन जिन्हें पीटा गया वे थे मोहित अग्रवाल।

 मोहित ने आरोप लगाया। कहा कि उनका अपहरण अतीक अहमद ने करवाया था। जेल में गुर्गों से पिटाई भी करवाई।

 वारदात के दौरान मोहित ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा था,

"जेल के अंदर ले जाकर मुझे डंडों से मारा गया। 15-20 आदमियों ने पकड़कर मुझे बहुत मारा। 48 करोड़ रुपये की संपत्ति के लिये खाली पेपर पर साइन करवाये गये। मुझसे मेरी एसयूवी छीन ली गई। कहा गया कि तुम जेल के अंदर हो इसलिए तुम्हारी हत्या नहीं हो सकती। नहीं तो मार देते।"

ताजा जानकारी यह है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अतीक अहमद को गुजरात के अहमदाबाद जेल भेज दिया गया है। योगी सरकार उसे जेल में रखने के लिये गुजरात सरकार को  एक लाख रुपये महीना दे रही है।

अतीक अहमद के खिलाफ जितने केस दर्ज हैं, उनकी सुनवाई अतीक के इस जन्म में पूरा होने से रही।

 मामले चलते रहेंगे। अतीक की जिंदगी भी कभी इस जेल, तो कभी उस जेल में कटती रहेगी।

कोई सरकार मेहरबान हुई तो बाहर भी आ सकता है। किसी सरकार में मंत्री बन गया तो अपने ऊपर लगे मामले रद्द भी करवा सकता है।

विकास दुबे के एनकाउंटर पर खड़े होते सवालों के बीच यह दास्तान  इसलिये बताई की है ताकि आप जान सकें कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों को सजा नहीं मिलती।

उन्हें इज्जत और शोहरत से नवाजा जाता है। अगर गलती से कोई मुकदमा कर भी दे तो हाईकोर्ट के 1 या 2 नहीं बल्कि पूरे 10 जज केस की सुनवाई से ही खुद को अलग कर लेते हैं ।

विकास दुबे के एनकाउंटर पर उसके गाँव और मोहल्ले में खुशी का माहौल है लेकिन उसको न जानने वाले सोशल मीडिया पर स्यापा मचाये हैं।

हकीकत को समझें।

 जानें कि एनकाउंटर किन परिस्थितियों में किया गया।
[13/7, 12:51] Shivendra: ्
पुलिस इनकाउंटर से जान बचा कर मुलायम सिंह यादव इटावा से साइकिल से खेत-खेत दिल्ली भागे ।

बहुत कम लोग जानते हैं कि जब विश्वनाथ प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री थे तब मुलायम सिंह यादव को इनकाउंटर करने का निर्देश उत्तर प्रदेश पुलिस को दे दिया था।

इटावा पुलिस के मार्फत मुलायम सिंह यादव को यह खबर लीक हो गई। मुलायम सिंह यादव ने इटावा छोड़ने में एक सेकेण्ड नहीं लगाया।

 एक साइकिल उठाई और चल दिये। मुलायम सिंह यादव उस समय विधायक थे। 1977 में राम नरेश यादव और फिर बनारसीदास की सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके थे। सहकारिता मंत्री रहे थे , दोनों बार।

लेकिन विश्वनाथ प्रताप सिंह उन दिनों बतौर मुख्य मंत्री , उत्तर प्रदेश दस्यु उन्मूलन अभियान में लगे थे।

विश्वनाथ प्रताप सिंह के पास पुष्ट सूचना थी कि मुलायम सिंह यादव के दस्यु गिरोहों से न सिर्फ सक्रिय संबंध थे। बल्कि डकैती और हत्या में भी वह संलग्न थे।

फूलन देवी सहित तमाम डकैतों को मुलायम सिंह न सिर्फ संरक्षण देते थे बल्कि उन से हिस्सा भी लेते थे। ऐसा विश्वनाथ प्रताप सिंह का मानना था।

तब तो नहीं लेकिन कुछ समय बाद दिल्ली के इंडियन एक्सप्रेस में पहले पेज पर तीन कालम की एक खबर छपी थी जिस में मुलायम सिंह की हिस्ट्री शीट नंबर सहित , उन के खिलाफ हत्या और डकैती के कोई 32 मामलों की डिटेल भी दी गई थी।

इंडियन एक्सप्रेस में खबर लखनऊ डेटलाइन से छपी थी , एस के त्रिपाठी की बाई लाइन के साथ। एस के त्रिपाठी भी इटावा के मूल निवासी थे। लखनऊ में रहते थे। इंडियन एक्सप्रेस में स्पेशल करस्पांडेंट थे। बेहद ईमानदार और बेहद शार्प रिपोर्टर। कभी किसी के दबाव में झुकते नहीं थे। न किसी से कभी डरते थे। अपने काम से काम रखने वाले निडर पत्रकार। कम बोलते थे लेकिन सार्थक बोलते थे।

फॉलो अप स्टोरी में उन का कोई जवाब नहीं था। बहुतेरी खबरें ब्रेक करने के लिए हम उन्हें याद करते हैं। कई बार वह लखनऊ से खबर लिखते थे पर दिल्ली में मंत्रियों का इस्तीफ़ा हो जाता था।

चारा घोटाला तो बहुत बाद में बिहार में लालू प्रसाद यादव ने किया और अब जेल भुगत रहे हैं। पर इस के पहले केंद्र में चारा मशीन घोटाला हुआ था। लखनऊ से उस खबर का एक फॉलो अप एस के त्रिपाठी ने इंडियन एक्सप्रेस में लिखा तो तत्कालीन कृषि मंत्री बलराम जाखड़ को इस्तीफ़ा देना पड़ा था।

तो मुलायम सिंह यादव की हिस्ट्रीशीट और हत्या , डकैती के 32 मामलों की खबर जब इंडियन एक्सप्रेस में एस के त्रिपाठी ने लिखी तो हंगामा हो गया।

चौधरी चरण सिंह तब मुलायम सिंह यादव से बहुत नाराज हुए थे। और मुलायम का सांसद का टिकट काट दिया था। इन दिनों जद यू नेता के सी त्यागी भी तब लोकदल में थे।

 त्यागी ने इस खबर को ले कर बहुत हंगामा मचाया था। इन दिनों कांग्रेस में निर्वासन काट रहे हरिकेश प्रताप बहादुर सिंह भी तब लोकदल में थे और मुलायम के आपराधिक इतिहास को ले कर बहुत हल्ला मचाते रहे थे।

यह 1984 की बात है।

 उन दिनों मुलायम उत्तर प्रदेश लोकदल में महामंत्री भी थे। उन के साथ सत्यप्रकाश मालवीय भी महामंत्री थे। मुलायम चौधरी चरण सिंह का इतना आदर करते थे कि उन के सामने कुर्सी पर नहीं बैठते थे।

चौधरी चरण सिंह के साथ चाहे वह तुग़लक रोड पर उन का घर हो या फ़िरोज़शाह रोड पर लोकदल का कार्यालय , मैं ने जब भी मुलायम को देखा उन के साथ वह , उन के पैरों के पास नीचे ही बैठते थे।

जाने यह सिर्फ श्रद्धा ही थी कि चौधरी चरण सिंह द्वारा जान बचाने की कृतज्ञता भी थी।

बहरहाल मुलायम सिंह यादव को इनकाउंटर में मारने का निर्देश विश्वनाथ प्रताप सिंह ने 1981-1982 में दिया था। मुलायम सिंह यादव ने ज्यों इटावा पुलिस में अपने सूत्र से यह सूचना पाई कि उन के इनकाउंटर की तैयारी है तो उन्हों ने इटावा छोड़ने में एक सेकेण्ड की भी देरी नहीं की।

 भागने के लिये कार , जीप , मोटर साइकिल का सहारा नहीं लिया। एक साइकिल उठाई और गाँव-गाँव , खेत-खेत होते हुए , किसी न किसी गांव में रात बिताते हुए , चुपचाप दिल्ली पहुंचे , चौधरी चरण सिंह के घर।

चौधरी चरण सिंह के पैर पकड़ कर लेट गये। कहा कि मुझे बचा लीजिये। मेरी जान बचा लीजिये। वी पी सिंह ने मेरा इनकाउंटर करवाने के लिये आदेश दे दिया है।

इधर उत्तर प्रदेश पुलिस मुलायम सिंह को रेलवे स्टेशन , बस स्टेशन और सड़कों पर तलाशी लेती खोज रही थी।


खेत और मेड़ के रास्ते , गाँव-गाँव होते हुए मुलायम इटावा से भाग सकते हैं , किसी ने सोचा ही नहीं था। लेकिन मुलायम ने सोचा था अपने लिये।

इस से सेफ पैसेज हो ही नहीं सकता था। अब जब मुलायम सिंह यादव , चौधरी चरण सिंह की शरण में थे तो चौधरी चरण सिंह ने पहला काम यह किया कि मुलायम सिंह यादव को अपनी पार्टी के उत्तर प्रदेश विधान मंडल दल का नेता घोषित कर दिया।

विधान मंडल दल का नेता घोषित होते ही मुलायम सिंह यादव को जो उत्तर प्रदेश पुलिस इनकाउंटर के लिए खोज रही थी , वही पुलिस उन की सुरक्षा में लग गई।

 तो भी मुलायम सिंह यादव  उत्तर प्रदेश में अपने को सुरक्षित नहीं पाते थे। मारे डर के दिल्ली में चौधरी चरण सिंह के घर में ही रहते रहे। जब कभी उत्तर प्रदेश विधान सभा का सत्र होता तब ही वह अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ महज हाजिरी देने और विश्वनाथ प्रताप सिंह को लगभग चिढ़ाने के लिए विधान सभा में उपस्थित होते थे।

 लखनऊ से इटावा नहीं , दिल्ली ही वापस जाते थे। संयोग था कि 28 जून , 1982 को फूलन देवी ने बेहमई गांव में एक साथ 22 क्षत्रिय लोगों की हत्या कर दी।

 दस्यु उन्मूलन अभियान में ज़ोर-शोर से लगे विश्वनाथ प्रताप सिंह को इस्तीफ़ा देना पड़ा।

 विश्वनाथ प्रताप सिंह की सरकार गई तो मुलायम सिंह यादव की जान में जान आई।

 चैन की साँस ली मुलायम ने। लेकिन मुलायम और विश्वनाथ प्रताप सिंह की आपसी दुश्मनी खत्म नहीं हुई कभी। मुलायम ने बाद में विश्वनाथ प्रताप सिंह के डइया ट्रस्ट का मामला बड़े ज़ोर-शोर से उठाया।

तब के वित्त मंत्री रहे विश्वनाथ प्रताप सिंह बैकफुट पर आ गए थे। जनता दल के समय विश्वनाथ प्रताप सिंह प्रधान मंत्री थे और मुलायम उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री। तलवारें दोनों की फिर भी खिंची रहीं।

 मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू करने का विश्वनाथ प्रताप सिंह का लालकिले से ऐलान भी मुलायम को नहीं पिघला पाया , विश्वनाथ प्रताप सिंह खातिर।

वैसे भी मंडल के पहले ही उत्तर प्रदेश में बतौर मुख्य मंत्री रामनरेश यादव ने यादवों को आरक्षण पहले ही दे दिया था 1977-1978 में। तो यादवों का मंडल आयोग से कुछ लेना-देना नहीं था।

 पर यादव समाज तो जैसे इतने बड़े उपकार के लिये रामनरेश यादव को जानता ही नहीं। खैर , लालकृष्ण आडवाणी की रथयात्रा रोकने का श्रेय मुलायम न ले लें , इस लिये लालू प्रसाद यादव को उकसा कर विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बिहार में ही आडवाणी को गिरफ्तार करवा कर रथ यात्रा रुकवा दी थी।

ऐसे तमाम प्रसंग हैं जो विश्वनाथ प्रताप सिंह और मुलायम की अनबन को घना करते हैं। जैसे कि फूलन देवी को मुलायम ने न सिर्फ सांसद बनवा कर अपना संबंध निभाया बल्कि विश्वनाथ प्रताप सिंह को अपमानित करने और उन से बदला लेने का काम भी किया।

लेकिन जैसे बेहमई काण्ड के बाद विश्वनाथ प्रताप सिंह को मुख्य मंत्री पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा था , वैसे ही विश्वनाथ प्रताप सिंह किडनी की बीमारी के चलते मृत्यु को प्राप्त हो गये।

मुलायम के जीवन का बड़ा काँटा निकल गया। जिस कांटे ने उन्हें साइकिल से खेत-खेत की पगडंडी से दिल्ली पहुंचाया था , संयोग देखिए कि मुलायम की समाजवादी पार्टी का चुनाव निशान बन गया।

शायद यह वही भावनात्मक संबंध था कि बेटे अखिलेश से तमाम मतभेद और झगड़े के बावजूद चुनाव आयोग में अखिलेश के खिलाफ शपथ पत्र नहीं दिया क्यों कि शपथ पत्र देते ही साइकिल चुनाव चिह्न , चुनाव आयोग ज़ब्त कर लेता।

मुलायम समझदार , शातिर और भावुक राजनीति एक साथ कर लेने में माहिर हैं। उतना ही जितना एक साथ लोहिया , चौधरी चरण सिंह और अपराधियों को गाँठना जानते हैं।

  वामपंथियों ने लोहिया को कभी पसंद नहीं किया। लोहिया को फासिस्ट कहते नहीं अघाते वामपंथी। लेकिन लोहिया की माला जपने वाले मुलायम सिंह यादव ने वामपंथियों का भी जम कर इस्तेमाल किया।

उत्तर प्रदेश में तो एक समय वामपंथी जैसे आज कांग्रेस के पेरोल पर हैं , तब के दिनों मुलायम के पेरोल पर थे। भाकपा महासचिव हरिकिशन सिंह सुरजीत तो जैसे मुलायम सिंह यादव के पालतू कुत्ता बन गये थे।

 जो मुलायम कहें , हरिकिशन सिंह सुरजीत वही दुहरायें। मुलायम को प्रधान मंत्री बनाने के लिए हरिकिशन सिंह सुरजीत ने क्या-क्या जतन नहीं किये थे।

पर विश्वनाथ प्रताप सिंह , उन दिनों अस्पताल में होने के बावजूद मुलायम के खिलाफ रणनीति बनाई , और देवगौड़ा की ताजपोशी करवा दी।

 मुलायम हाथ मल कर रह गये। एक बार फिर मौका मिला , मुलायम को लेकिन फिर लालू ने घेर लिया।

ज्योति बसु की बात चली थी। लेकिन पोलित ब्यूरो ने लंगड़ी लगा दी। मुलायम की बात हरिकिशन सिंह ने फिर शुरू की।

पर लालू के मुलायम विरोध के चलते इंद्र कुमार गुजराल प्रधान मंत्री बन गये।


 पर बाद में अपनी बेटी मीसा की शादी , अखिलेश यादव से करने के फेर में लालू , पत्नी और तब की बिहार मुख्य मंत्री राबड़ी देवी के साथ लखनऊ आए। ताज होटल में ठहरे।

 अमर सिंह बीच में पड़े थे । सब कुछ लगभग फाइनल हो गया था सो एक प्रेस कांफ्रेंस में लालू ने मुलायम का हाथ , अपने हाथ में उठा कर ऐलान किया कि अब मुलायम को प्रधान मंत्री बना कर ही दम लेना है।

 लालू उन दिनों चारा घोटाला फेस कर रहे थे। और बता रहे थे कि देवगौड़वा ने हम को फंसा दिया।

खैर , विवाह भी  मीसा और अखिलेश का फँस गया। अखिलेश ने बता दिया कि वह किसी और को पसंद करते हैं। यह 1998 की बात है।

 एक साल बाद 1999 में डिंपल से अखिलेश की शादी हुई।

और इसी अखिलेश को 2012 में मुलायम ने मुख्य मंत्री बना कर पुत्र मोह में अपने पाँव पर कुल्हाड़ी मार ली।

 अखिलेश ने पिता की पीठ में न सिर्फ छुरा घोंपा बल्कि कभी कांग्रेस , कभी बसपा से हाथ मिला कर पिता की साइकिल को पंचर कर उसे अप्रासंगिक बना दिया।

 पिता की सारी राजनीतिक कमाई और अपनी राजनीति को चाचा रामगोपाल यादव के शकुनि चाल में गंवा दिया।

 एक चाचा शिवपाल को ठिकाने लगाते-लगाते समाजवादी पार्टी को ही ठिकाने लगा दिया।

अब मुलायम साइकिल चला नहीं सकते , पराजित पिता की तरह अकेले में आँसू बहाते हैं। मुलायम ने भोजपुरी लोकगायक बालेश्वर को एक समय यश भारती से सम्मानित किया था।

 वही बालेश्वर एक गाना गाते थे , "जे केहू से नाहीं हारल , ते हारि गइल अपने से !"

मुलायम हार भले गये हैं , बेटे से पर साइकिल नहीं हारी है। हाँ , अखिलेश ने ज़रूर अपने लिये एक स्लोगन दर्ज कर लिया है कि जो अपने बाप का नहीं हो सकता , वह किसी का नहीं हो सकता ।

 ऐसा औरंगज़ेब बेटा , भगवान किसी को न दे।

 क्या संयोग है कि शाहजहाँ को कैद कर , बड़े भाई दाराशिकोह की हत्या कर , औरंगज़ेब ने गद्दी हथिया ली थी और शाहजहां ने औरंगज़ेब से सिर्फ इतनी फ़रमाइश की थी कि ऐसी जगह मुझे रखो कि जहाँ से ताजमहल देख सकूँ।

 औरंगज़ेब ने ऐसा कर भी दिया था। मुलायम भी चाहते तो अखिलेश की अकल ठिकाने लाने के लिये चुनाव आयोग में एक शपथ पत्र दे दिए होते। पर दे देते शपथ पत्र तो साइकिल चुनाव चिह्न ज़ब्त हो जाता। न वह साइकिल फिर अखिलेश को मिलती , न मुलायम को।

अपनी पार्टी , अपनी साइकिल बचाने के लिये शपथ पत्र नहीं दिया मुलायम ने । शाहजहाँ की तरह अब चुपचाप अपनी साइकिल देखने के लिये अभिशप्त हैं।

 वह साइकिल जिस पर बैठ कर वह कभी दिल्ली भागे थे , विश्वनाथ प्रताप सिंह की पुलिस के इनकाउंटर से बचने के लिये। विश्वनाथ प्रताप सिंह के इनकाउंटर से तो तब बच गये थे , मुलायम सिंह यादव लेकिन बेटे अखिलेश यादव के राजनीतिक इनकाउंटर में तमाम हो गये।

अपनी पहलवानी का सारा धोबी पाट भूल गये। राजनीति का सारा छल-छंद भूल गये।